करौली.उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाताओं की सुविधा हेतु ई ईपिक योजना का शुभारंभ 25 जनवरी 2021 से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ई ईपिक वास्तविक रूप में मतदाता फोटो पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक रूप ही है. वैद्यता और मान्यता मतदाता फोटो पहचान पत्र के समान ही है.
ई ईपिक योजना का प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है जिसमें मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 में पंजीकृत मतदाताओं को चयनित किया गया है. चयनित मतदाताओं को ई ईपिक डाउनलोड करने के कार्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर की तरफ से 25 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा.
जिले में पुनरीक्षण अभियान के दौरान पंजीकृत कुल 18785 मतदाताओं में से 429 मतदाता चयनित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि ई ईपिक योजना का द्वितीय चरण 1 फरवरी से प्रारंभ होगा जिसमे शेष रहे मतदाताओं के ई ईपिक डाउनलोड करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.