करौली.जिला मुख्यालय स्थित सुचना केन्द्र के टाउनहॉल में शनिवार को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. इसके साथ ही इस जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहनलाल यादव ने की, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया.
सूचना केन्द्र पर 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहनलाल यादव ने कहा कि मतदाता अपने मत का उपयोग कर देश के विकास और अच्छे लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं. इसके साथ ही अपने आपको मजबूत बनाकर नैतिक आचरण के साथ भयमुक्त होकर अपने विवेक से सही व्यक्ति को मतदान करें. उन्होंने कहा कि करौली के विकास के लिए निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करना होगा.
पढ़ें- जिलेभर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
उन्होंने कहा कि एक वोट की कीमत बहुत ही महत्व पूर्ण होती है. इसलिए प्रत्येक मतदाता को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिये. मतदाता को मतदान के समय निर्भीक होकर धर्म, जाति, भाषा और अन्य किसी प्रलोभन में नहीं आना चाहिए. साथ ही कहा कि गांव और शहर के विकास के लिए अपने मन की बात मानकर अपना मतदान निश्चित रूप से करना होगा. तभी आप राज्य और देश के विकास में भागीदारी निभा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि हाल ही में पंचायती राज चुनाव के तहत छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक चार पंचायत समितियों के चुनाव पूरी टीम भावना के साथ सम्पन्न कराया गया है. उसी भावना के अनुरूप आगामी चारों पंचायत समितियों में होने वाले चुनावों में भी एकजुटता के साथ चुनाव सम्पन्न करायेंगे.
पढ़ें- राजस्थान री आस: जानिए आम बजट को लेकर करौलीवासियों की क्या हैं उम्मीदें...
साथ ही उन्होंने यह आशा भी व्यक्त की और सफलतापूर्वक हुए चुनाव के लिए सभी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. साथ ही इस समारोह में एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार, सहायक कलेक्टर ओमप्रकाश मीना, आरएएस प्रशिक्षु हेमराज गुर्जर, पीआरओ धर्मेंद्र कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी और स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे.