राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली के तीन नगर निकायों में सभापति पद के लिए 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल - निकाय चुनाव में सभापति

करौली की तीन नगर निकायों में वार्ड पार्षद के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 20 दिसंबर को होने वाले सभापति पद के चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों ने आवेदन पत्र दाखिल किए हैं. इस दौरान हाइब्रिड फॉर्मूला के तहत एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी आवेदन पत्र दाखिल किया है.

municipality election in Karauli, candidates filed nomination
करौली के तीन नगर निकायों में सभापति पद के लिए 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

By

Published : Dec 15, 2020, 10:10 PM IST

करौली.नगर निकाय के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 20 दिसंबर को होने वाले सभापति पद के चुनाव के लिए मंगलवार को चार प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए हैं. इस दौरान एक हाइब्रिड फॉर्मूला के तहत निर्दलीय प्रत्याशी ने भी आवेदन भरा है. रिटर्न अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि करौली नगर परिषद के 55 वार्डों में पार्षद पद का परिणाम घोषित हो जाने के बाद मंगलवार को अंतिम तिथि के दिन सभापति की पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किए हैं.

करौली के तीन नगर निकायों में सभापति पद के लिए 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

इनमें कांग्रेस से रशीदा, भाजपा से पूनम शर्मा और नीतू गुप्ता ने आवेदन दाखिल किया है. साथ ही हाइब्रिड फॉर्मूला के तहत एक निर्दलीय प्रत्याशी लीला देवी ने भी आवेदन भरा है. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि बुधवार को आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी. गुरुवार तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे और 20 दिसंबर को सभापति पद के लिए चुनाव होगा.

हिंडौन नगर निकाय मे तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किए आवेदन...

नगर निकाय चुनाव के तहत करौली की हिंडौन सिटी नगर परिषद से तीन प्रत्याशियों ने सभापति पद के लिए आवेदन दाखिल किया है. हिंडौन नगर परिषद में सभापति पद के लिए कांग्रेस से बृजेश जाटव भाजपा से हरभान सिंह ने आवेदन दाखिल किया है. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर तारा देवी ने भी आवेदन दाखिल किया है. कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश जाटव राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री एवं हिंडौन विधानसभा के वर्तमान विधायक भरोसी लाल जाटव के पुत्र हैं.

टोडाभीम नगर पालिका मे तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल...

टोडाभीम नगर पालिका में 20 दिसंबर को होने वाले नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मंगलवार को दो प्रत्याशी ने आवेदन दाखिल किया है. रिटर्निग अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने बताया कि नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी से शिब्बूराम मीणा एवं निर्दलीय प्रत्याशी रमेशचंद सैनी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है. इससे पूर्व सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी के तोर पर अमृता मीणा के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था.

यह भी पढ़ें-सरकार के दो साल : दावा कुछ और हकीकत कुछ और...'ऊंट' जैसे बेरोजगारों के मुंह में 'जीरा' जैसी भर्तियां

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चैयरमैन पद के लिए मंगलवार तक कुल 3 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों की बुधवार को समीक्षा की जाएगी एवं गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन रहेगा तथा 20 दिसंबर को पालिका अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details