राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः डीएसटी की कार्रवाई, 55 पेटी अवैध शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार - करौली न्यूज

करौली जिला स्पेशल टीम डीएसटी के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमहावीरजी के अकबरपुर गांव में बड़ी कार्रवाई के तहत अवैध शराब की 55 पेटी जब्त करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

करौली न्यूज, karauli news
जिला स्पेशल डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 29, 2020, 8:39 PM IST

करौली. जिला स्पेशल टीम डीएसटी के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को श्रीमहावीरजी के अकबरपुर गांव में बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब की 55 पेटी जब्त करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

जिला स्पेशल डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीएसटी टीम के प्रभारी यदुवीर सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि महावीर जी के चांदनगांव में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना पर गठित टीम के सदस्यों और श्रीमहावीरजी थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. जिसमें अवैध शराब बेचते हुए दुकान से 5 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब की बरामद हुई.

पढ़ेंः गांवां री सरकार : टोंक की 69 पंचायतों में मतदान जारी, गुरुवार को होगा उपसरपंच चुनाव

साथ ही आरोपी गोपीचंद निवासी अकबरपुर को गिरफ्तार किया. इसी प्रकार 23 पेटी देसी शराब एवं 18 पेटी अंग्रेजी शराब 9 पेटी शराह की कुल 50 पेटी राजेश गुर्जर के घर स्थित गोदाम से बरामद की है. टीम की भनक लगते ही मुख्य आरोपी राजेश गुर्जर मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

वहीं गिरफ्तार आरोपी से इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब रखने एवं क्रय करने के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करने के उपलक्ष में एसपी करौली के द्वारा नगद इनाम एवं प्रशंसा पत्र देकर टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details