राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में युवाओं की सराहनीय पहल, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए 91 पौधे - जोधपुर न्यूज

भोपालगढ़ में पर्यावरण प्रेमी युवाओं ने क्षेत्र में 91 पौधे लगाए हैं. इस मौके पर रामदास शास्त्री ने युवाओं की इस पहल की सराहना की और क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की.

rajasthan news, भोपालगढ़ न्यूज
भोपालगढ़ में पौधारोपण

By

Published : Aug 2, 2020, 12:00 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).लोक संत भोलाराम महाराज देवरी धाम के उत्तराधिकारी राम दास शास्त्री के सानिध्य में क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत पर्यावरण प्रेमियों ने 91 विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए.

कोविड-19 महामारी के चलते जहां हर कार्य बंद पड़ा है. वहीं कोराना काल में युवाओं की प्रकृति प्रेमी ग्रुप खांगटा ने एक अच्छी पहल की है. यह ग्रुप हर महीने क्षेत्र के लिए कार्य करते हैं. जिसके तहत अगस्त की शुरुआत होते ही सार्वजनिक स्थानों पर 91 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं. संत भोलाराम महाराज देवरी धाम के उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

वहीं पौधारोपण के बाद प्रत्येक पौधे पर जाली लगाई गई. पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राम दास शास्त्री ने कहा कि पेड़-पौधे ही धरती के असली श्रृंगार होते हैं. शास्त्री ने प्रकृति प्रेमी ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को सहयोग करते हुए अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए. साथ ही उनकी देखभाल करनी चाहिए. इस दौरान संगठन के सभी 240 सदस्यों ने 2-2 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: ओसियां और थोब में 6 नए कोराना केस, क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

इस दौरान नीम, खारी बादाम, खेजड़ी, गुलमोहर, शीशम, आंवला, गुलाब का फूल, केरुन्दा विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए थे. इस ग्रुप में प्रत्येक सदस्य की एक समान सहायता राशि से यह कार्य पूर्ण किया गया. इस ग्रुप में अभी तक 240 सदस्य जुड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details