ओसियां (जोधपुर ).राजकीय पीजी महाविद्यालय प्रांगण में शनिवार को युवा आगाज 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
पढ़ें- जोधपुर: बालेसर में सिहांदा गांव की सरहद में मिले पैंथर के पद चिन्ह, वन विभाग की टीम कर रही तलाश
इससे पहले छात्रसंघ अध्यक्ष सुमिता भाकर की ओर से विधायक मदेरणा को साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर और शाल ओढाकर भव्य स्वागत किया गया. वहीं, मदेरणा ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष राजनीति कि प्रथम सीढी है. यही से शरूआत करते हुए एक छात्र राजनीति के क्षेत्र में कदम रखता है. जो आगे चलकर विधायक, सांसद सहित विभिन्न पदों पर आसीन होता है.
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा, पूर्व प्रधान नरायणराम डाबड़ी, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष दिनेश परिहार, महाविद्यालय प्राचार्य केशुराम मेघवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष सुमिता भाकर, पूर्व उपसरपंच ओमसिंह भाटी, मूलतानाराम जाणी, हनुमान तरड़, रमा अरोड़ा, मोतीलाल हुड्डा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बीरबल भाकर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.