भोपालगढ़ (जोधपुर).एसपीएम राजकीय महाविद्यालय भोपालगढ़ में यूथ लहर 2019 सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन हो रहा है. जिसके अंतर्गत विभिन्न निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता हुई. इस दौरान इसके सयोंजक और प्राचार्य डॉ. अलका बोहरा ने सेनिटेशन के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भैराराम बेनीवाल ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों,एन एसएस शिविर, शैक्षणिक भ्रमण, निःशुल्क प्रतियोगी दक्षता कार्यक्रम आदि की जानकारी दी और प्रेरित किया. मिस और मिस्टर यूथ लहर 2019 प्रियंका ने छात्र-छात्राओं को स्वयं के प्रति जागरूक रह कर समाज सेवाओं के लिए भी प्रेरित किया.
एसपीएम कॉलेज में 'यूथ लहर 2019' कार्यक्रम हो रहा आयोजित वहीं राजेंद्र जाखड़ ने बाहरी सेनिटेशन के साथ मानसिक सोच भी स्वच्छ रखने की बात कही. इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष घनश्याम ने सभी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का महत्व बताया और डॉ नवनीत मल पुरोहित ने स्वरोजगार सम्बंधित ज्ञानवर्धक जानकारी दी.
पढ़ें- मोदी पर गहलोत का हमला, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही तैयारी
इस अवसर पर भेराराम बेनीवाल जी ने श्रमदान का महत्व बताया. प्राचार्य डॉ अलका बोहरा ने मिस- मिस्टर यूथ लहर 2019 को भेराराम बेनीवाल द्वारा डायरी वितरित करवा कर समानित किया. कार्यक्रम में श्री नमो नारायण,श्री रामकिशोर, श्री जगदीश, श्री अशोक, डॉ. मधु उज्जवल और छात्र संघ के सदस्य, विद्यार्थी और महाविद्यालय के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे.