भोपालगढ़ (जोधपुर) . भोपालगढ़ पुलिस गुरुवार को पॉक्सो एक्ट के एक मामले में आरोपी युवक ओमप्रकाश जाट को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को वह मौका पाकर थाने के पेशाबघर से भाग निकला. उसके थाने से गायब होने का पता चलते ही पुलिस के होश उड़ गए. थाने का पूरा स्टाफ आनन-फानन में उसकी तलाश में निकल पड़ा. दो कांस्टेबल नंगे पांव ही ओमप्रकाश के पीछे दौड़े. ओमप्रकाश की तलाश में जुटी पुलिस फिलहाल कुछ भी नहीं बोल पा रही है.
भोपालगढ़ थाना परिसर में दो युवकों के हाथ में बन्दूक लेकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये फोटो कुछ दिन पुराने है, लेकिन जानकारों का कहना है कि ये फोटो कल के ही है.
वहीं भोपालगढ़ थाना प्रभारी डॉ. मनोहर विश्नोई ने बताया कि भोपालगढ़ थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी ओमप्रकाश निवासी मंडली को पूछताछ के लिए पुलिस थाना भोपालगढ़ लाया गया था. पूछताछ के बीच में वह बाथरूम का बहाना कर आरोपी ओमप्रकाश बाथरूम करने चला गया. वहां से वह भाग निकला. जानकारी मिलते ही पूरी टीम उसकी तलाश में जुट गई.
वहीं इस मामले में बिलाड़ा सीओ मुमताज खां का कहना रहा कि मौका मुआयना कर जांच के बाद रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है. वहीं जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट का कहना रहा कि भोपालगढ़ पुलिस थाने से नामजद आरोपी के भागने की जानकारी मिली है. बिलाड़ा डिप्टी इस मामले की जांच कर रहे हैं. मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उन पर रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी.