जोधपुर.सिटी में भगत की कोठी थाना क्षेत्र स्थित दुर्गादास ओवर ब्रिज से एक स्कूटी सवार युवक नीचे गिर गया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना के दौरान मौके पर तैनात यातायात पुलिस ने जख्मी युवक को एमडीएम अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि वाकया के दौरान युवक स्कूटी लेकर भगत की कोठी की ओर ब्रिज से उतर रहा था, तभी उसकी स्कूटी ब्रिज के खंभे से टकराई और वो सीधे ब्रिज से नीचे आ गिरा. सिर में चोट लगने और अधिक खून बहने की सूरत में उसे आनन-फानन में एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
भगत की कोठी थाना अधिकारी सुनील चारण ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी अरविंद पटेल के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद युवक की स्कूटी ब्रिज पर मिली. ऐसे में लगता है कि स्कूटी के खंभे से टकराने के बाद वो ब्रिज से नीचे गिर गया. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक अरविंद जोधपुर में पेंटिंग का काम करता था. साथ ही उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं, उसके शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है. जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.