भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पतालों में रक्त की कमी होने पर जोधपुर के भोपालगढ़ क्षेत्र के युवाओं ने 21 यूनिट रक्तदान कर जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल को सुपुर्द किया. पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
दरअसल, ईटीवी भारत ने शुक्रवार को महात्मा गांधी अस्पताल में रक्त की कमी होने पर युवाओं से रक्तदान का आह्वान किया था. आयोजन समिति के राजेश जाखड़ और किशोर जाखड़ ने बताया कि मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिलीप चौधरी और ईटीवी भारत के आह्वान पर सरकारी अस्पतालों में रक्त की व्यवस्था करवाने और पूर्व जिला परिषद सदस्य हरिराम डुडी की याद में भोपालगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में भोपालगढ़ क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 21 युवाओं ने रक्तदान किया.
पढ़ें:भीलवाड़ा में अब कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन महाकर्फ्यू जारी, बिना पास प्रवेश वर्जित