लोहावट (जोधपुर).लोहावट के चन्द्रनगर के निकट मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य युवक भी गंभीर घायल हो गए. घायलों को लोहावट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया. तीनों युवक श्रमिक का कार्य कर वापस अपने घर लौट रहे थे.
पढ़ें:बाड़मेर में पेड़ पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव, सुसाइड की आशंका
बताया जा रहा है कि कमठा मजदूर आसुराम, जसराज और चम्पालाल बाइक पर सवार हो कर अपने घर लौट रहे थे. तभी चंद्रनगर के निकट अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में तीनों युवक गंभीर घायल हो गए. बाद में राह चलते लोगों ने तीनो युवकों को लोहावट सीएचसी पहुंचाया. यहां पर चिकित्सकों ने आसुराम मेघवाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर घायल जसराज और चम्पालाल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें:देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां
बिना मास्क घूर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त...
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय लोहावट प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. एसडीएम राजीव शर्मा की अगुवाई में मंगलवार शाम पुलिस और प्रशासनिकअधिकारी कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सड़कों पर उतरे. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोहावट क़स्बे के बाजार में पैदल घूमकर आमजन और व्यपारियो से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने और सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.
लोहावट में कोरोना के चलते प्रशासन सख्त अधिकारियों के अचानक बाजार में पहुंचने से बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगो में हड़कंप मच गया. एसडीएम राजीव शर्मा, नायब तहसीलदार बनवारीलाल चौधरी, प्रोबेशन आरपीएस योगेश चौधरी और हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सहित अन्य अधिकारियो ने स्टेशन रोड, मुख्य चौराहा, नई सड़क और जाटावास चोराहा सहित अन्य क्षेत्रों में घूम लोगों से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की. इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटकर उन्हें मास्क वितरित किए.