जोधपुर.जिले के मसूरिया क्षेत्र में पहाड़ी से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है. बताया गया कि एक युवक मसूरिया मंदिर पहाड़ी पर स्थित दुर्गादास स्मारक के समीप सेल्फी ले रहा था, तभी वो नीचे गिर गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने इसकी सूचना देवनगर थाना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक पहाड़ी के किनारे खड़ा होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वो पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. मामले में देवनगर थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि मृतक के शव को मथुरदास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखाया गया है. फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी.
दरअसल, जोधपुर में गुरुवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में लंबे समय से भीषण गर्मी से परेशान स्थानीय बाशिंदे पहाड़ी की ओर रुख किया. वहीं, मसूरिया मंदिर आ रहे पैदल व दुपहिया वाहन सवार श्रद्धालु भी सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए दुर्गादास स्मारक पहुंचे. बता दें कि इन दिनों यहां बाबा रामदेव का मेला चल रहा है, जिसमें रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, पुलिस की मानें तो मृतक भी यहां मेले में शामिल होने के लिए ही आया था, लेकिन सेल्फी लेने के प्रयास में हादसे का शिकार हो गया.