राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur : सेल्फी लेते समय फिसला पांव, मसूरिया पहाड़ी से नीचे गिरने से युवक की मौत

जोधपुर के मसूरिया क्षेत्र में पहाड़ी से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना के दौरान युवक पहाड़ी पर सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पांव फिसल गया और इस हादसे में उसकी मौत हो गई.

Youth dies after falling from Masooriya hill
Youth dies after falling from Masooriya hill

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 4:12 PM IST

जोधपुर.जिले के मसूरिया क्षेत्र में पहाड़ी से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है. बताया गया कि एक युवक मसूरिया मंदिर पहाड़ी पर स्थित दुर्गादास स्मारक के समीप सेल्फी ले रहा था, तभी वो नीचे गिर गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने इसकी सूचना देवनगर थाना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक पहाड़ी के किनारे खड़ा होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वो पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. मामले में देवनगर थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि मृतक के शव को मथुरदास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखाया गया है. फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी.

दरअसल, जोधपुर में गुरुवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में लंबे समय से भीषण गर्मी से परेशान स्थानीय बाशिंदे पहाड़ी की ओर रुख किया. वहीं, मसूरिया मंदिर आ रहे पैदल व दुपहिया वाहन सवार श्रद्धालु भी सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए दुर्गादास स्मारक पहुंचे. बता दें कि इन दिनों यहां बाबा रामदेव का मेला चल रहा है, जिसमें रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, पुलिस की मानें तो मृतक भी यहां मेले में शामिल होने के लिए ही आया था, लेकिन सेल्फी लेने के प्रयास में हादसे का शिकार हो गया.

इसे भी पढ़ें -Road Accident in Barmer : हाइड्रा क्रेन ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला सीएचओ की मौत

हादसों में गई कई जातरुओं की जान - रामदेवरा जाने वाले कई श्रद्धालु इन दिनों अलग-अलग हादसों में जान गंवा चुके हैं. बीते छह सितंबर को रामदेवरा जा रहे तीन युवक सूरसागर इलाके के खनन क्षेत्र स्थित काली बेरी में नहाने उतरे थे. खान की गहराई का अंदाजा न होने से वो पानी के भीतर उतरते चले गए, जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई. इससे पहले 5 सितंबर को मेले में शामिल होने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसकी जद में आने से दो लोगों की मौत हो गई. 19 अगस्त को पैदल जा रहे जातरुओं (श्रद्धालुओं) को बिलाड़ा क्षेत्र में एक ट्रेवल्स बस ने कुचल दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details