लोहावट (जोधपुर). लोहावट कस्बे के निकट रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बीती रात रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे रेलवे कार्मिक की-मेन ट्रैक का निरक्षण करते हुए आरओबी के नीचे पहुंचा तो वहां एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया. उसने लोहावट स्टेशन मास्टर और जीआरपी को इसकी सूचना दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृत युवक की तलाशी ली तो जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हेतराम पुत्र बीरबलराम विशनोई निवासी सदरी के रूप में हुई. बाद में मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव लोहावट सीएचसी पर लाया गया. यहां पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.