राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: वेलनेस सेंटर पर युवक ने की आत्महत्या, पिछले 9 दिनों से था आइसोलेट - देड़ा गांव में आत्महत्या

जोधपुर के देचू थाना क्षेत्र के देड़ा गांव के सरकारी स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक पिछले 9 दिनों से आइसोलेट था.

Corona positive in Jodhpur, देड़ा गांव में आत्महत्या
देड़ा गांव के वेलनेस सेंटर पर युवक ने की आत्महत्या,

By

Published : May 7, 2020, 8:34 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:24 PM IST

जोधपुर.जिले के देचू थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देड़ा गांव के सरकारी स्कूल में बनाए गए कोविड-19 वेलनेस सेंटर पर देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं इस घटना के बाद प्रशासन के हाथपांव फूल गए.

जिले के देड़ा गांव निवासी युवक 9 दिन पहले गुजरात से लौटा था. युवक को गांव के दस अन्य लोगों के साथ सरकारी स्कूल के कोविड-19 वेलनेस सेंटर में आइसोलेट किया हुआ था. वैलनेस सेंटर प्रभारी शक्ति सिंह बताया कि 7 मई सुबह करीब से 7:15 के बीच स्कूल के एक कमरे में उसका शव लटका मिला. घटना की सूचना पर देचू थानाधिकारी हनुमानराम और सेतरावा चौकी प्रभारी बाबूराम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी लेकर ग्रामीणों व परिजनो के समक्ष शव को नीचे उतरवाया.

पढ़ें-जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत

सेतरावा पुलिस चौकी प्रभारी बाबूराम ने बताया कि देड़ा निवासी युवक 29 अप्रैल को गांव लौटा था. उसे स्कूल में बनाए गए कोविड-19 वेलनेस सेंटर में आइसोलेट किया गया था. यहां से पांच जनों की अवधि पूरी होने पर 6 मई की शाम उन्हें घर भेज दिया गया. देवाराम सहित पांच जने सेंटर में थे. रात को खाना खाकर सभी सो गए. 7 मई गुरुवार के सुबह जब देवाराम कमरे से बाहर नहीं आया तो अन्य लोगों ने उसे आवाज दी. बाहर नहीं आने पर उन्होंने अंदर देखा तो देवाराम को पंखे से लटका हुआ मिला.

Last Updated : May 24, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details