जोधपुर.जिले के देचू थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देड़ा गांव के सरकारी स्कूल में बनाए गए कोविड-19 वेलनेस सेंटर पर देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं इस घटना के बाद प्रशासन के हाथपांव फूल गए.
जिले के देड़ा गांव निवासी युवक 9 दिन पहले गुजरात से लौटा था. युवक को गांव के दस अन्य लोगों के साथ सरकारी स्कूल के कोविड-19 वेलनेस सेंटर में आइसोलेट किया हुआ था. वैलनेस सेंटर प्रभारी शक्ति सिंह बताया कि 7 मई सुबह करीब से 7:15 के बीच स्कूल के एक कमरे में उसका शव लटका मिला. घटना की सूचना पर देचू थानाधिकारी हनुमानराम और सेतरावा चौकी प्रभारी बाबूराम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी लेकर ग्रामीणों व परिजनो के समक्ष शव को नीचे उतरवाया.