ओसियां (जोधपुर). आज के व्यस्त समय में लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इसके लिए वे बाजार से समान न खरीदकर ऑनलाइन समान खरीदना ज्यादा पंसद करते है. इन प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को सामान खरीदने में न केवल आसानी होती है, बल्कि घर में बैठे ही सामान मिल जाता है. इस कड़ी में जिले के ओसियां में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
दरअसल, थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया, कि भीयाराम प्रजापत नामक युवक ने हाल ही में थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसे फोटोग्राफी के लिए कैमरे कि जररूत थी, इसके लिए उसने कस्बे में स्थित एक निजी बैंक से संपर्क किया. बैंक के कर्मचारी ने युवक से कहा, कि वो कैमरा फाइनेंस पर उपलब्ध करवा देंगे, जिसकी कीमत 86 हजार 990 रुपये बताई.