भोपालगढ़ (जोधपुर).विधानसभा क्षेत्र के साथीन गांव में मोहन सिंह राजपूत ने अपनी शादी की सालगिरह पर इस बार पार्टी के आयोजन के स्थान पर ग्रामीणों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाकर शादी की सालगिरह मनाई है. मोहन सिंह ने बताया कि पीपाड़ शहर और आसपास के गांवों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसको देखते हुए ग्रामवासियों हुमन इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया है.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत का गहलोत सरकार पर तीखा हमला, बोले- जनता गिन रही सरकार की विदाई के दिन
वहीं, इस दौरान कोरोना वायरस को देखते सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना की गई. बताया जा रहा है कि तुलसी, गिलोय, मुलेठी, अश्वगंधा, काली मिर्च, लोंग, हल्दी, दालचीनी के तय सीमा के तहत आयुर्वेदिक काढा बनाया गया है. कार्यक्रम में मूलचंद गौड़, नारायण सिंह, मुरली गौड़, गोविंद गौड़, महेंद्र सिंह, अजीत गौड़, गिरधारी गौड़, मनोहर सिंह, कुनन सिंह सहित कई युवाओं ने इसमें सहयोग दिया.
भोपालगढ़ के बिरानी गांव में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन...
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के बिरानी गांव के चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. राजेश जाखड़ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए. खेल के मैदान में हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
भोपालगढ़ के बिरानी गांव में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यह भी पढ़ें-महाराणा प्रताप को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बीच शुरू हुआ Twitter war
उन्होंने कहा कि हर गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए. इस दौरान जाखड़ ने छोटे से गांव से निकले रवि बिश्नोई के बारे में जानकारी देकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में ग्राम विकास अधिकारी भीयाराम ने कहा कि शारीरिक व्यायाम के लिए खेल हर व्यक्ति के जीवन में अनिवार्य होता है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 2 दर्जन से अधिक टीमें में भाग ले रही हैं.
भोपालगढ़ के तांबड़िया कला में पौधारोपण...
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के हीरादेसर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तांबड़िया कला में सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न प्रकार के 51 पेड़-पौधे लगाए गए हैं. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी खदाव ने कहा कि अगर प्राकृतिक आपदा से बचना है, तो पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. इसके लिए हर एक आदमी को एक पौधा लगाना चाहिए.
भोपालगढ़ के तांबड़िया कला में पौधारोपण यह भी पढ़ें-पायलट खेमे के विधायक भंवर लाल शर्मा का बयान, बोले- माफी अविनाश पांडे को मांगनी चाहिए, जिन्होंने पार्टी को डुबोया
इस दौरान समाजसेवी भंवर सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे धरती का असली श्रृंगार है. इनका संरक्षण करना हम सबका दायित्व है. इस दौरान नीम, केर, खेजडी, केरुन्दा, गुलाब, शीशम, खारी बादाम सहित अलग-अलग छायादार और फलदार पेड़-पौधे लगाए गए हैं.