राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असरः वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए आगे आए युवा - wildlife animals in jodhpur

जोधपुर के भोपालगढ़ में कोरोनावायरस के तहत लॉकडाउन को लेकर वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए ईटीवी भारत ने लोगों से अपील की थी. उसके बाद गांवो में युवा आगे आकर वन्यजीवों के जीवन को बचाने के लिए पानी की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं.

jodhpur news,  rajasthan news,  corona virus news, भोपालगढ़ में वन्यजीवों को पानी,  ईटीवी भारत की अपील . wildlife animals in jodhpur , भोपालगढ़ में कोरोनावायरस
पानी की व्यवस्था

By

Published : Apr 18, 2020, 3:00 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).पानी की तलाश में आबादी इलाके में आ रहे वन्यजीव, बन रहे शिकार की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित करने के साथ ही युवाओं से कोरोना वायरस की महामारी के तहत लॉकडाउन के चलते अपने आसपास वन्यजीवों के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील की थी.

वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए युवा आए आगे

इंसानो कि तरह पशु-पक्षियों को जिंदा रखने के लिए हर रोज पानी की जरूरत होती है. गर्मियों में हर साल सैकड़ों पक्षी और आवारा पशु पानी की कमी के कारण मर जाते हैं. इस भीषण गर्मी में लोग तो किसी तरह पानी का इंतजाम कर लेते हैं, लेकिन पशु क्या करें. ईटीवी भारत की अपील को लेकर युवाओं ने आगे आते हुए पानी की गांवो में व्यवस्था करने के लिए टैंकरों के माध्यम से खेलिया भरवानी शुरू कर दी है.

पढ़ेंःबच्चों की गुहार पर बिहार सीएम नीतीश का ये बयान घर पहुंचने के अरमानों पर फेर रहा पानी

ऐसा ही शनिवार को भोपालगढ़ तहसील के झालामलिया गांव में देखने को मिला. सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण डऊकिया और जवताराम बेनिवाल ने झालामलिया नवयुवक मंडल की तरफ से पानी की खाली खेलियो में पानी भरवा रहे हैं. साथ ही धूप के कारण प्यास से तप रहे पशु पक्षी ओर वन्य जीवों की प्यास बुझाने के लिए जगह-जगह पर बनी खाली खेलियो को पानी से भरवा कर गोहितार्थ पूण्य का काम कर रहे हैं. इस अवसर पर भामाशाह प्रवीण, सहदेव, रमेश, भानाराम, सुनील, मनु, संजय, राजु सहित कई कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details