भोपालगढ़ (जोधपुर).पानी की तलाश में आबादी इलाके में आ रहे वन्यजीव, बन रहे शिकार की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित करने के साथ ही युवाओं से कोरोना वायरस की महामारी के तहत लॉकडाउन के चलते अपने आसपास वन्यजीवों के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील की थी.
इंसानो कि तरह पशु-पक्षियों को जिंदा रखने के लिए हर रोज पानी की जरूरत होती है. गर्मियों में हर साल सैकड़ों पक्षी और आवारा पशु पानी की कमी के कारण मर जाते हैं. इस भीषण गर्मी में लोग तो किसी तरह पानी का इंतजाम कर लेते हैं, लेकिन पशु क्या करें. ईटीवी भारत की अपील को लेकर युवाओं ने आगे आते हुए पानी की गांवो में व्यवस्था करने के लिए टैंकरों के माध्यम से खेलिया भरवानी शुरू कर दी है.