जोधपुर. जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल में वाहन पार्किंग के ठेकेदार ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक अपनी पत्नी को दिखाने के लिए अस्पताल आया था. जहां पार्किंग का शुल्क देने के बाद जब वह वापस निकलने लगा तो पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने युवक से अधिक राशि की मांग की.
पार्किंग ठेकेदार ने युवक से की मारपीट जिसका विरोध करना युवक को भारी पड़ गया. पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने युवक की पिटाई कर दी. वहीं, ये घटना पास ही लगे CCTV में कैद हो गई. युवक का आरोप है कि वाहन पार्किंग की स्लिप पर लिखा हुआ है कि 4 घंटे तक वाहन पार्किंग करने पर 10 रुपए की राशि नियमानुसार ली जाएगी.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020ः तीसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 29 जनवरी को होगा मतदान
लेकिन, जब वह अपनी पत्नी को दिखा कर कुछ ही समय में वापस आ गया और उसके पास 10 रुपए की स्लिप भी थी. लेकिन पार्किंग के ठेकेदार और कर्मचारियों ने उससे और राशि की मांग की. जब उसने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों और ठेकेदार ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उससे बाइक भी छीन ली.
इस दौरान वहां पास में लगे CCTV में युवक से मारपीट की घटना कैद हो गई. जिसके बाद युवक ने ठेकेदार और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. वहीं, इस मामले में ठेकेदार का कहना है कि वह बाहर गया हुआ था. इस तरह से पार्किंग में आए दिन विवाद होता है. ठेकेदार ने युवक पर ही दादागिरी करने का आरोप लगा दिया है. लेकिन इस पूरे मामले की हकीकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.