भोपालगढ (जोधपुर).संपूर्ण देश में कोरोना के प्रकोप के कारण जहां एक तरफ लॉकडाउन की स्थिति है, तो वहीं मुख्य अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी रक्त की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है. ऐसी संकट की परिस्थिति में अमर शहीद सेवा समिति, जोधपुर के रक्तदाता जीवनदाता के रूप में आगे आ रहे हैं.
समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र डांगी और शहीद कप्तान चंद्र चौधरी के भाई सीताराम सियाग के अनुसार बेंगलुरु में शहीद मुनियप्पन की वीरांगना की तबीयत खराब होने के कारण मणिपाल हॉस्पिटल, बेंगलुरु में भर्ती कराया गया, जिसमें उन्हें 4 यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता पड़ने पर बेंगलुरु में सीआरपीएफ में सेवारत जांबाज सिपाही बलदेव माचरा से तुरंत रक्त हेतु रक्तदाता भेजने की बात कही.
पढ़ें-Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार