राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'ऑन कॉल ब्लड डोनर' मुहिम से जुड़े युवा, लॉकडाउन में भी कर रहे रक्तदान - jodhpur news

कोरोना वायरस को लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में अस्पतालों में रक्त की कमी सामने आने लगी है. भोपालगढ़ के युवा अमर शहीद सेवा समिति के 'ऑन कॉल ब्लड डोनर' मुहिम के साथ जुड़न गए हैं, जो लॉकडाउन के समय भी ब्लड उपलब्ध करवा रहे हैं.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
ऑन कॉल ब्लड डोनर बन रहे जीवनदाता

By

Published : Apr 1, 2020, 8:30 PM IST

भोपालगढ (जोधपुर).संपूर्ण देश में कोरोना के प्रकोप के कारण जहां एक तरफ लॉकडाउन की स्थिति है, तो वहीं मुख्य अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी रक्त की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है. ऐसी संकट की परिस्थिति में अमर शहीद सेवा समिति, जोधपुर के रक्तदाता जीवनदाता के रूप में आगे आ रहे हैं.

समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र डांगी और शहीद कप्तान चंद्र चौधरी के भाई सीताराम सियाग के अनुसार बेंगलुरु में शहीद मुनियप्पन की वीरांगना की तबीयत खराब होने के कारण मणिपाल हॉस्पिटल, बेंगलुरु में भर्ती कराया गया, जिसमें उन्हें 4 यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता पड़ने पर बेंगलुरु में सीआरपीएफ में सेवारत जांबाज सिपाही बलदेव माचरा से तुरंत रक्त हेतु रक्तदाता भेजने की बात कही.

पढ़ें-Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार

उसी समय सिपाही माचरा ने समिति की मुहिम 'ऑन कॉल ब्लड डोनर' के तहत बेंगलुरु में रक्तदाताओं से बात की और अपने मित्र आरपीएफ में कार्यरत अशोक छिणग कूड़ भोपालगढ के नेतृत्व में चार रक्तदाता तैयार किए. तत्पश्चात चारों रक्त दाताओं ने दो बार में चार यूनिट रक्तदान करते हुए समिति की मुहिम को आगे बढ़ाया.

पढ़ें :राहत भरी खबर: जयपुर SMS अस्पताल से एक Corona मरीज डिस्चार्ज, पिछले 20 घंटों से कोई केस नहीं आया सामने

समिति के अध्यक्ष ओम मुंडेल डिगरना ने बताया कि 'ऑन कॉल ब्लड डोनर' की मुहिम के तहत लॉक डाउन की स्थिति में भी समिति के सदस्य रक्तदाता तुरंत पहुंचकर रक्तदान करते हैं. कई सदस्यों ने स्वैच्छिक रूप से ब्लड बैंक में जाकर भी रक्तदान किया है और जरूरत पड़ने पर वे हमेशा तैयार रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details