बिलाड़ा (जोधपुर).देश में लागू लाॅकडाउन-4 के बाद कई प्रतिष्ठान और लघु उद्योग धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रहे है. लेकिन इन सबके बीच कई जगह पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखना तो दूर, खुद को कोरोना संक्रमण के बचने के लिए दुसरों को सोशल डिस्टेंसिंग की दूरी रखने की बात कहना भी भारी पड़ रहा है.
ऐसा ही एक मामला बिलाड़ा उपखंड के कापरड़ा गांव बस स्टैंड पर देखने को मिला. इसे लोगों का मानसिकता कहे या लंबे लाॅकडाउन का दुष्परिणाम कहा नहीं जा सकता है. बात चाहे कुछ भी हो लेकिन इस तरह से सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क पहने लोगों का आपस में उलझना और मारपीट करना गंभीर विषय है. यहा वीडियो रेड जोन घोषित कापरड़ा बस स्टैंड की है.