राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: 8 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार - Jodhpur news

जोधपुर की झंवर थाना पुलिस ने एक युवक को 8 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था. जिस पर उसका पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके पास से डोडा पोस्त बरामद हुआ.

8 kg doda popy recovered,   Youth arrested with Doda Popy
जोधपुर में डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2020, 7:17 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जोधपुर की झंवर थाना पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी. जहां पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 8 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है.

डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

साथ ही पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू की है. झंवर थाना पुलिस के अनुसार बुधवार को गश्त के दौरान मेलावास फाटा के पास एक युवक सर पर कट्टा (बोरी) लिए जाता हुआ दिखाई दिया. युवक ने जब पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास किया.

पढ़ें-झुंझुनूः बैंक के बाहर शव मिलने से फैली सनसनी

जिस पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रुकवाया और तलाशी ली तो कट्टे में से 8 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने आरोपी शेरा राम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी पाली जिले के बगड़ी थाना क्षेत्र का वांछित अपराधी है. पूर्व में भी इसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर मामले दर्ज हो रखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details