जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जोधपुर की झंवर थाना पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी. जहां पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 8 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है.
साथ ही पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू की है. झंवर थाना पुलिस के अनुसार बुधवार को गश्त के दौरान मेलावास फाटा के पास एक युवक सर पर कट्टा (बोरी) लिए जाता हुआ दिखाई दिया. युवक ने जब पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास किया.