राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक और उसके परिवार के साथ मारपीट, मामला दर्ज - Lohawat News

जोधपुर के लोहावट में मजदूरी के पैसे मांगना एक युवक और उसके परिवार को भारी पड़ गया. मजदूरी के पैसे मांगने पर युवक के साथ मारपीट की गई. वहीं बीच-बचाव में आई युवक की चाची के साथ भी मारपीट किए. फिलहाल, लोहावट थाना पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है.

लोहावट न्यूज  जोधपुर न्यूज  मारपीट  मजदूर से मारपीट  Worker fighting  Beating  Jodhpur News  Lohawat News
युवक और उसके परिवार के साथ मारपीट

By

Published : Apr 2, 2021, 4:04 AM IST

लोहावट (जोधपुर).लोहावट के शिवपुरी गांव में अपनी मजदूरी के पैसे मांगना एक युवक और उसके परिवार को भारी पड़ गया. मजदूरी के पैसे मांगने पर मदन मेघवाल ने युवक जीवणराम को लाठी से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां से गुजर रही युवक की चाची ने बीच-बचाव की कोशिश की. लेकिन मदन ने युवक की चाची के साथ भी मारपीट की और उन्हें चोटिल कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च को लोहावट के शिवपुरी निवासी जीवणराम मेघवाल ने मदन मेघवाल से अपनी मजदूरी के पैसे मांगे. पैसे मांगने से गुस्साए आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव के लिए पहुंची पीड़ित की चाची के साथ भी आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट और चिल्लाने की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया. पीड़िता की रिपोर्ट पर लोहावट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट करने और लज्जा भंग करने सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:सुकेत गैंग रेप मामले में चौंकाने वाला खुलासा, नाबालिग से पहले भी हो चुका है Gang Rape

वसूली करने गई डिस्कॉम टीम पर जानलेवा हमला

जोधपुर में लोहावट के कोलू-पाबूजी में बकाया वसूली को गई डिस्कॉम की टीम पर गुरुवार रात जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने अपनी बोलेरो कैम्पर गाड़ी से डिस्कॉम टीम की गाड़ी को टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया. इस दौरान डिस्कॉम कर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details