जोधपुर:शहर में शनिवार से ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है. देर रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिसमें जोधपुर में हुई पहली अच्छी बारिश में ही एक बड़ा हादसा देखने को मिला. जहां सरदारपुरा थाना क्षेत्र स्थित गोल बिल्डिंग के पास जर्जर अवस्था में बना मकान अत्यधिक बारिश होने की वजह से भरभरा कर गिर गया. मकान गिरते ही नीचे सो रही महिला मलबे में दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जोधपुर में मकान के ढहने से दबकर एक महिला की मौत
पहली बारिश में ही जर्जर मकान ढहा. जिसमें एक महिला की मलबे में दबने से हुई मौत.घटना के बाद महिला को बाहर निकाला गया और तुरन्त अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.यह घटना रविवार सुबह की है. जब आसपास के लोगों को मकान ढहने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरन्त पुलिस और नगर निगम प्रशासन को सूचना दी और राहत कार्य जारी करवाया.
घटना रविवार सुबह की है जब आसपास के लोगों को मकान ढहने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत रूप से पुलिस और नगर निगम प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू दिया गया. बारिश तेज होने के चलते मौके पर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शोभा जैन उम्र 45 साल को मलबे से बाहर निकाला. बाहर निकालते ही महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल महिला के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मौके पर आए सरदारपुरा वार्ड के पार्षद रामस्वरूप प्रजापत ने बताया कि यह मकान पिछले काफी समय से जर्जर हालत में था और नगर निगम द्वारा इसे नोटिस भी दिया गया था कि मकान का पुन निर्माण करवाएं अन्यथा इस मकान को खाली करें. लेकिन मकान मालिक द्वारा मकान का निर्माण नहीं करवाया गया और रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया जिसमें महिला शोभा जैन की मौके पर ही मौत हो गई.