राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में मोदी की सभा के लिए भूमि पूजन - जोधपुर लोकसभा सीट

पीएम मोदी की 2018 की रैली को छोड़कर अब तक यहां हुई सभी सभाएं सफल रही हैं.

जोधुपर में सभा स्थल का हुआ भूमि पूजन

By

Published : Apr 19, 2019, 11:09 PM IST

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 अप्रैल को होने वाली आम सभा के लिए शुक्रवार को पार्टी के पदाधिकारियों ने रावण का चबूतरा मैदान में भूमि पूजन का आयोजन किया.

इस दौरान पार्टी के जयपुर से आए पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए भेज जुट जाएं. रावण का चबूतरा मैदान है जहां पीएम मोदी की लगातार यह चौथी आम सभा है. 2013 और 2014 की आम सभा के बाद भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त बढ़त मिली थी 2013 के विधानसभा चुनाव में इस मैदान पर हुई सभा के के बाद जिले की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

वीडियोः पीएम मोदी की प्रस्तावित सभा को लेकर भाजपा नेताओं ने किया भूमि पूजन

इसी तरह 2014 के लोकसभा चुनाव के समय मोदी की सभा में उमड़ी भीड़ वोट में परिवर्तित हुई और गजेंद्र सिंह शेखावत में चार लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी. लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए इसी मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अपना जादू बरकरार नहीं रख पाई और जिले की 9 सीटों पर कब्जा रखने वाली भारतीय जनता पार्टी सिर्फ दो पर सिमट गई.

पिछली रैली से सफलता नहीं मिलने के सवाल पर जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी का कहना है कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में माहौल का फर्क होता है हमने पहले भी वोट प्रतिशत बढ़ाया था और इस बार भी हम बढ़ाएंगे. भाजपा इस सीट को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 26 अप्रैल को जोधपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो भी रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details