लूणी (जोधपुर).प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पाल रोड पंचायत समिति लूणी कार्यालय में आयोजित हुआ. जिसमें महिला एवं बाल विकास लूणी की ओर से आंगनवाड़ी महिलाओं ने भाग लिया. वहीं मातृ वंदना सप्ताह 2 से 8 दिसंबर तक मनाया गया.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन इस दौरान सरकार की योजनाओं को लेकर पात्र गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने और योजनाओं को लेकर जागरूक किया गया. मातृ वंदना सप्ताह के समापन दिवस सम्मान समारोह में योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 35 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.
पढ़ेंः जोधपुरः लोकसभा में बिल पास हुआ तो नागरिकता की आस बढ़ी, विस्थापितों ने बांटी मिठाइयां
उपनिदेशक दलबीर सिंह लड्ढा ने बताया कि कुपोषण को दूर करना और अति कुपोषित बच्चों को पोषण उपचार समय-समय पर करवाना चाहिए. साथ ही माताओं और बच्चों की सेवा करना आपका सौभाग्य है, जिस कार्य को निष्ठा पूर्वक स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर निगरानी रखकर कार्य करे.
इस कार्यक्रम में लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार, उपनिदेशक दलवीर सिंह लड्ढा, मीरा संस्थान सचिव आशा बोथरा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री भारद्वाज, विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी साधना खन्ना सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही.