भोपालगढ़ (जोधपुर). भावी से खींवसर वाया भोपालगढ़ होते हुए निर्माणाधीन स्टेट हाईवे की सड़क निर्माण के दौरान भोपालगढ़ कस्बे में करवाए जा रहे सीमेंट सड़क निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं होने को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आपत्ति जताई.
जानकारी के अनुसार भावी से लेकर खींवसर तक स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके तहत इन दिनों भोपालगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से पंचायत समिति होते हुए तहसील कार्यालय की ओर सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है. शुक्रवार को भोपालगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे में सड़क का निर्माण करीब 82 फीट की चौड़ाई में होना है. जिसमें करीब 60 फीट सीमेंट सड़क और इसके बाद दोनों ओर नालों का निर्माण होना है. जबकि मौके पर सड़क निर्माण करवाने वाली कंपनी की ओर से महज 33 फीट चौड़ी सड़क का ही निर्माण करवाया जा रहा है.
ऐसे में ग्रामीणों की ओर से शिकायत किए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को दूरभाष पर ही अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया. जिस पर उपखंड अधिकारी पिंडेल और पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों के प्रभारी आदि से बात की. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी सही होने और नियमानुसार सड़क निर्माण नहीं करवाए जाने पर पूर्व सांसद जाखड़ मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में दूरभाष पर जिला कलेक्टर से बातचीत की.