जोधपुर. जिले के रातानाड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 40 ग्राम स्मैक और 60 ग्राम गांजा बरामद किया.
40 ग्राम स्मैक और 60 ग्राम गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार - informant
जोधपुर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 40 ग्राम स्मैक और 60 ग्राम गांजा बरामद किया. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि रातानाड़ा थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से एक महिला द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी करने की सूचना मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और मुखबिर की सूचना पर रातानाड़ा क्षेत्र के सांसी बस्ती में दबिश दी.
जहां जसोदा नाम की महिला केबिन चलाने की आड़ में मादक पदार्थों को बेच रही थी. पुलिस ने महिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 40 ग्राम स्मैक और 60 ग्राम गांजा के साथ लगभग 15 हजार रुपए कैश जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी है.