जोधपुर. देश में बलात्कार और हत्या जैसे मामलों की बढ़ोतरी होने के चलते शुक्रवार को जोधपुर जिला कलेक्टर और कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने मिलकर मौन रैली निकाली. साथ ही जोधपुर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बलात्कारियों के खिलाफ कड़े से कड़े कानून जल्द बनाने की मांग की. रैली में आई महिलाएं और लड़कियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन रैली निकाली.
मेरी भावना सेवा संस्थान के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में बलात्कारियों के खिलाफ भारत में कड़ा कानून नही होने के कारण न्याय नहीं मिल पाता और बलात्कारी आसानी से बाहर निकल जाते हैं.