भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी लोग इस जंग में अपना अपना योगदान दे रहे है. इसी में भोपालगढ़ की महिलाएं भी सामने आ रही है. भोपालगढ़ के नांदिया कला गांव में महिलाएं मास्क का निर्माण कर रही हैं. जिले की पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा के नेतृत्व में यह काम किया जा रहा है.
अब तक महिलाओं ने 5 हजार से ज्यादा मास्क ग्रामीणों में बांट दिया हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क जरूरी है. गांव में जो मास्क मेडिकल शॉप पर मिलते हैं वो डिस्पोजल, जिसका एक बार ही उपयोग किया सकता है. ग्रामीण बार-बार मास्क नहीं खरीद सकते. इसलिए जोधपुर की पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा ने अपने प्रयासों से सूती कपड़ा जुटाया और गांव की महिलाओं को मास्क बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. जनहित में गांव की आधे दर्जन महिलाएं कपड़े का मास्क बनाने में जुट गई है.