भोपालगढ़ (जोधपुर).विश्व के साथ ही देश में कोरोना वायरस के तेजी के साथ बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लॉक डाउन और धारा 144 लगाने के बाद ग्रामीणों के बचाव के लिए इन दिनों मेडिकल की दुकानों पर मास्क नहीं उपलब्ध हो रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुधवार से पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा की ओर से 2000 मास्क बनवाने और इसे वितरण करने का कार्य महिलाओं की मदद से शुरू किया गया है.
इस दौरान बुधवार को उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल और नायब तहसीलदार हरेन्द्र मूड को 150 मास्क बनाकर सौंपा गया. मास्क बनाने वाली महिला गुड्डी चोटिया, रामसिया गोदारा ने बताया की जल्द ही 2000 मास्क 3 दिनों में बना कर उपखंड क्षेत्र के सभी गांवो के ग्रामीणों को वितरण करवाया जाएगा. ताकि ग्रामीण अपने आवश्यक सामग्री लाने के लिए घर से बाहर निकले तो कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने मुंह पर मास्क लगाकर निकल सके.