राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं हुई सम्मानित, बच्चियों को शिक्षित करने का आह्वान - फलोदी में पांच महिला कर्मचारियों सम्मानित

जोधपुर के फलोदी में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं काे सम्मानित भी किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने महिलाओं को घूंघट से पीछा छुडाने और बच्चियों को शिक्षित करने का आह्वान किया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार, Jodhpur news
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं हुई सम्मानित

By

Published : Mar 9, 2021, 9:28 AM IST

फलोदी (जोधपुर). जिले केफलोदी में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही इस अवसर पर महिलाओं काे सम्मानित भी किया गया. इस दौरान रोडवेज डिपो ने अपनी पांच महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि एसडीएम यशपाल आहुजा ने रोडवेज कर्मचारी सीमा कंवर, सीमा विश्नोई, कुसुम लता व्यास, तारादेवी और लतादेवी काे सम्मानित कर इन्हें मालाएं पहनाई और मां लटियाल की तस्वीर भेंट की. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक लाल चंद चांडक ने आभार जताया.

इस अवसर पर पार्षद दीनदयाल जोशी का भी रोडवेज डिपो में सहयोग करने के लिए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस दौरान चन्द्रप्रकाश पालीवाल, सिद्धार्थ सैनी, जगदीश नारायण जोशी, प्रकाश व्यास और मदनसिंह आदि उपस्थित रहे. वहीं इसी प्रकार जीवन सार्थक विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में नगरपालिका टाउन हॉल में महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर राउमाविद्यालय की प्रधानाचार्य कांता पंवार, लोटस माइंड पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल हिमांशु व्यास, रूम टू रीड की कार्यकर्ता अर्पिता राय, नीतू माखीजा, बारू सरपंच भावना, बिठडी सरपंच शांति देवी के अलावा भाखरिया सरपंच पेंपाबाई और एकां की सरपंच आदि मंचासीन रहे.

यह भी पढ़ें:JEE मेन फरवरी 2021 रिजल्ट: कोटा से कोचिंग कर रहे साकेत झा, सिद्धांत मुखर्जी लेकर आए 100 परसेंटाइल

इस दौरान वक्ताओं ने महिलाओं को घूंघट से पीछा छुडाने और बच्चियों को शिक्षित करने का आह्वान किया. इसके साथ ही अखाधना सरपंच और आयोजक किरण मेघवाल ने आभार जताया. बता दें कि राउमाविद्यालय आमला में बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आमला सरपंच कुसुम कंवर राठौड, पूर्व सरपंच विक्रमादित्य सिंह, प्रधानाचार्य अशोक विश्नोई, ओमप्रकाश जयपाल सहित आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details