फलोदी (जोधपुर). जिले केफलोदी में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही इस अवसर पर महिलाओं काे सम्मानित भी किया गया. इस दौरान रोडवेज डिपो ने अपनी पांच महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि एसडीएम यशपाल आहुजा ने रोडवेज कर्मचारी सीमा कंवर, सीमा विश्नोई, कुसुम लता व्यास, तारादेवी और लतादेवी काे सम्मानित कर इन्हें मालाएं पहनाई और मां लटियाल की तस्वीर भेंट की. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक लाल चंद चांडक ने आभार जताया.
इस अवसर पर पार्षद दीनदयाल जोशी का भी रोडवेज डिपो में सहयोग करने के लिए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस दौरान चन्द्रप्रकाश पालीवाल, सिद्धार्थ सैनी, जगदीश नारायण जोशी, प्रकाश व्यास और मदनसिंह आदि उपस्थित रहे. वहीं इसी प्रकार जीवन सार्थक विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में नगरपालिका टाउन हॉल में महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर राउमाविद्यालय की प्रधानाचार्य कांता पंवार, लोटस माइंड पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल हिमांशु व्यास, रूम टू रीड की कार्यकर्ता अर्पिता राय, नीतू माखीजा, बारू सरपंच भावना, बिठडी सरपंच शांति देवी के अलावा भाखरिया सरपंच पेंपाबाई और एकां की सरपंच आदि मंचासीन रहे.