जोधपुर. जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में एक महिला के साथ गैंगरेप होने का मामला सामने आया है. पुलिस थाने में पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह मुंबई निवासी है. एक एनजीओ में कार्यरत है. कुछ दिन पहले वह अपने परिचित के बुलावे पर जोधपुर आई थी. महिला भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से उसका परिचित युवक उसे अपने साथ ले गया.
महिला का आरोप है कि युवक ने लगातार 3 दिन तक जोधपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ले जाकर बलात्कार किया. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्नोई को सौंपी है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. महिला का कहना है कि युवक के कई परिचित भी उसके साथ थे. सभी ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए करते गैंगरेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें.नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला: पीड़ित की मां ने PM मोदी को पत्र लिखकर की सुरक्षा की मांग, कहा- राजस्थान छोड़कर जाना चाहती हूं
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने थाना में एक रिपोर्ट पेश की और बताया कि उसकी फेसबुक पर दोस्ती एक युवक से हुई थी. जिसके बाद युवक ने महिला को घुमाने का झांसा देकर जोधपुर बुलाया और फिर जोधपुर आने पर महिला के साथ एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. साथ ही उसके अन्य दोस्त को भी बुला कर युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और छोड़ कर चले गए. जिसके बाद महिला ने शास्त्री नगर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
इस मामले में पुलिस ने लाल सिंह निवासी जैसलमेर और गजेंद्र सिंह निवासी जैसलमेर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की. जिसमें उन दोनों ने मुंबई निवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की वारदात करना स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.