ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां थाना क्षेत्र में बुधवार को एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने ओसियां पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया ओर मृतका का शव कब्जे में लेकर मृतक के मायके वालों को घटना के बारे में अवगत करवाया.
फंदे से लटका मिला महिला का शव बता दें कि पुलिस ने शव को ओसियां सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मृतका के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. मृतका के पिता हापूराम मेघवाल निवासी तिंवरी ने ओसियां पुलिस थाने में ससुराल पक्ष पर हत्या को लेकर मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें-धौलपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतका के पिता ने बताया कि 6 महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी देवी की शादी पांचला निवासी मालाराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल के साथ की थी. उन्होंने बताया कि लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने देवी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ओर उस पर दहेज लाने का दवाब बनाने लगे.
मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति मालाराम उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं देता रहा. उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने विवाहिता के गर्दन में फांसी का फंदा लगाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं.
मामले को लेकर पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला नामजद पंजीबद्ध किया है. प्रारंभिक कार्रवाई में पुलिस ने मृतका के शव का मायके वालों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.