राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : सर्दी में खिले किसानों के चेहरे, खुशहाली लाएगी रबी की फसल

एक तरफ राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से आमजन परेशान हैं. वहीं, किसान के लिए ये सर्दी वरदान साबित हो रही है. सर्दी के कारण फसलों को फायदा हो रहा है.

rabi crop, जोधपुर न्यूज
रबी की फसल के लिए सर्दी अच्छी

By

Published : Dec 31, 2020, 7:58 PM IST

लूणी (जोधपुर). राजस्थान में भले ही लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा हो, लेकिन खेतों में खड़ी फसलों के लिए तो यह वरदान साबित हो रही है. वहीं, दिन के समय जहां धूप खिल रही है, लेकिन रात के समय कम हो रहा तापमान फसलों के लिए मुफीद बना हुआ है.

सर्दी बढ़ने से किसानों के चेहरे खिले

दिसंबर माह में सर्दी बढ़ना रबी की फसल के लिए लाभकारी माना जा रहा है. वहीं सुबह ओस गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रात के तापमान में आई गिरावट से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बता दें कि जिले भर में देखा जाए तो इन दिनों दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री पर चल रहा है तो न्यूनतम 12 डिग्री पर जा पहुंचा है. वहीं औसत तापमान 21 डिग्री चल रहा है. सर्दी पड़ने से फसलों की अच्छी बढ़त हो रही है. वहीं सर्दी बढ़ने से फसलों में भी अभी किसी प्रकार की बीमारी भी नहीं है. किसानों की बोई हुई फसलों का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर में SSCTPP की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ ने संभाली

किसान बालाराम ने बताया कि रबी की फसलों पर दिन को धूप और रात में कड़ाके की ठंड से फसलों को काफी लाभदायक साबित हो रहा है. जिससे किसानों की बोई हुई फसलें पिछले साल की तुलना में इस बार अच्छी पैदावार मिल रही है.

खेतों ने ओढ़ी हरी और पीली चुनर...

मौसम अनुकूल होने के कारण इन दिनों सरसों, जीरा सहित सभी रबी की फसलें लहलहा रही है. सरसों की फसलों पर फूल आ गए हैं. सरसों और जीरे की फसल इन दिनों खेत-खलियानों में ऐसी लग रही है, जैसे धरती मां ने हरी पीली चुनरी ओढ़ ली है. वहीं सरसों और जीरे के अलावा चना और तारामीरा की फसलें को भी अच्छी पैदावार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details