लूणी (जोधपुर). राजस्थान में भले ही लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा हो, लेकिन खेतों में खड़ी फसलों के लिए तो यह वरदान साबित हो रही है. वहीं, दिन के समय जहां धूप खिल रही है, लेकिन रात के समय कम हो रहा तापमान फसलों के लिए मुफीद बना हुआ है.
दिसंबर माह में सर्दी बढ़ना रबी की फसल के लिए लाभकारी माना जा रहा है. वहीं सुबह ओस गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रात के तापमान में आई गिरावट से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बता दें कि जिले भर में देखा जाए तो इन दिनों दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री पर चल रहा है तो न्यूनतम 12 डिग्री पर जा पहुंचा है. वहीं औसत तापमान 21 डिग्री चल रहा है. सर्दी पड़ने से फसलों की अच्छी बढ़त हो रही है. वहीं सर्दी बढ़ने से फसलों में भी अभी किसी प्रकार की बीमारी भी नहीं है. किसानों की बोई हुई फसलों का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर में SSCTPP की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ ने संभाली