राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में सर्दी हुई कम, तेज सूरज की किरणों से तापमान में बढ़ोतरी - jodhpur news

भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में शनिवार को जहां दिन का तापमान 18 डिग्री के बीच में ही बना हुआ था. वहीं भोपालगढ़ का अधिकतम तापमान एक बार फिर से 25 डिग्री तक पहुंच गया है.

Winter in Bhopalgarh reduced, भोपालगढ़ में सर्दी हुई कम
भोपालगढ़ में सर्दी हुई कम...

By

Published : Dec 21, 2019, 10:25 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).उपखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कभी तेज कड़ाके की सर्दी तो कभी सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में शनिवार को भोपालगढ़ में एक बार फिर दिन के तापमान में 4 डिग्री तक की उछाल भी देखने को मिली है.

भोपालगढ़ में सर्दी हुई कम...

जहां दिन का तापमान 18 डिग्री के बीच में ही बना हुआ था. वहीं भोपालगढ़ का अधिकतम तापमान एक बार फिर से 25 डिग्री तक पहुंच गया है. शनिवार सुबह 5 बजे के समय भोपालगढ़ क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. सुबह के समय एक बार तो बारिश का मौसम भोपालगढ़ क्षेत्र में बना, लेकिन उसके बाद 10-15 मिनट में पूर्ण रूप से मौसम साफ हो कर सूरज की रोशनी की तेज किरण आ पहुंची.

पढ़ेंः मौसम अपडेट: कोहरे के बाद सर्दी से हल्की राहत, तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की उछाल

शनिवार सुबह 10 बजे के लगभग पूर्ण रूप से तीखी गर्मी भी शुरू हो गई. सुबह के समय थोड़ा सा हल्का कोहरा भी छाया हुआ रहा. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि दिसंबर महीने के अंत तक प्रदेश में और तेज सर्दी का दौर भी देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details