राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में ठंडी हवा चलने के साथ सर्दी हुई तेज, जनजीवन अस्त-व्यस्त

भोपालगढ़ में बीते कई दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. रविवार को भी पारे में उछाल देखने को मिली थी. हालांकि, रविवार के दिन भोपालगढ़ में तेज सर्द हवाओं का दौर जारी रहा. वहीं सोमवार सुबह भोपालगढ़ क्षेत्र में सर्दी का असर तेज नजर आया. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 3 दिनों में जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के कई इलाकों में एक बार फिर कड़ाके की तेज सर्दी का दौर देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग, weather department, ठंड से लोग बेहाल
भोपालगढ़ में ठंडी हवा चलने के साथ सर्दी हुई तेज

By

Published : Dec 23, 2019, 9:56 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में कई बदलाव देखने को मिले थे. दिन में जहां सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिल रहे थे. वहीं रविवार और सोमवार के दिन एक बार फिर भोपालगढ़ में ठंडक का असर बढ़ गया था.

भोपालगढ़ में ठंडी हवा चलने के साथ सर्दी हुई तेज

बीते कई दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. रविवार को जहां पारे में उछाल देखने को मिली, वहीं रविवार के दिन भोपालगढ़ में तेज सर्द हवाओं का दौर जारी रहा. वहीं सोमवार सुबह भोपालगढ़ क्षेत्र में सर्दी का असर तेज नजर आया.

पढ़ेंः सीकर में घने कोहरे से दिन की शुरुआत, जमाव बिंदु पर पहुंचा पारा

वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 3 दिनों में जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के कई इलाकों में एक बार फिर कड़ाके की तेज सर्दी का दौर देखने को मिलेगा. भोपालगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के गांवों में अचानक ठंडी हवा चलने और मौसम में परिवर्तन के बाद खेतों में जहां किसानों की फसलों की सिंचाई की जाती है. वहां सुबह-सुबह कोहरा भी नजर आने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details