राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में पत्नी ने की प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या, गिरफ्तार - प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या

पोकरण के माधोपुरा गांव स्थित मेघवालों की ढाणी में शनिवार की रात को पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद हत्या की जानकारी परिजनों ने सांकड़ा पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

Pokaran news, Wife killed husband, Pokaran police
पोकरण में पत्नी ने की प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या

By

Published : Oct 18, 2020, 9:24 PM IST

पोकरण (जोधपुर). क्षेत्र के माधोपुरा गांव स्थित मेघवालों की ढाणी में शनिवार की रात को पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की हत्या कर दी. हत्या की जानकारी परिजनों ने सांकड़ा पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य साथी की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार पुलिस थाना सांकड़ा क्षेत्र के माधोपुरा स्थित मेघवालों की ढाणी में कौशलाराम की पत्नी का अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं शनिवार की रात को कौशलाराम पुत्र भंवरूराम (24) का उसकी पत्नी ने घर के बंद कमरे में गला घोंट कर हत्या कर दी.

कौशलाराम के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पत्नी को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते पत्नी ने अपने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर एक अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पत्नी द्वारा पति की हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. उन्होंने घटनास्थल का बारिकी से मौका मुआयना कर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में लापरवाही की हद...दुनिया देखने से पहले ही बंद हो गई आंखें

मृतक कौशलाराम के पिता भंवरूराम ने अपनी पुत्रवधु के खिलाफ हत्या का मामला पुलिस थाना सांकड़ा में दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया है. वहीं बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details