जोधपुर.बेमौसम बरसात ने अबकी मारवाड़ में जीरे की फसल को बेजा नुकसान पहुंचाया है. अकेले जोधपुर जिले में ही एक लाख 60 हैक्टेयर में इस बार जीरे की फसल बोई गई थी. जिसमें से 20 फीसदी फसल पूरी तरह से खराब हो गई. जबकि 30 फीसदी की गुणवत्ता बुरी तरह से प्रभावित हुई है. देश में 80 फीसदी जीरे की बुआई गुजरात और राजस्थान में ही होती है. गुजरात में देश का सर्वाधिक जीरा होता है. इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है. राजस्थान में सर्वाधिक पश्चिमी राजस्थान में जीरा होता है. लेकिन इस बार बेमौसम हुई बरसात ने जीरे की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है. जानकारों का आंकलन है कि राजस्थान में इस बार जीरा का उत्पादन 15 से 18 फीसदी रह सकता है. साथ ही अबकी गुजरात में भी फसल को नुकसान हुआ है. इसलिए वहां भी किल्लत की स्थिति बनी रहेगी. यही वजह है कि इस बार भाव तेज रहेंगे.
35 हजार तक पहुंचे भाव - जनवरी से जीरे की फसल तैयार होना शुरू हो जाती है. जिन किसानों ने पिछले दिनों फसल निकाल ली, वे जीरा मंडी में लेकर पहुंचने लगे हैं. इसके अलावा कुछ किसान गत वर्ष की फसल भी लेकर आ रहे हैं. मारवाड़ में ये रिवाज भी है कि जीरे की अच्छी फसल होने पर दो-तीन बोरियां किसान बचाकर रखते हैं, जो उनके आगे काम आती है. जोधपुर जीरा मंडी के अध्यक्ष पुरुषोतम मूंदडा बताते हैं कि अभी भाव 28 से 35 हजार रुपए तक पहुंच चुके हैं. फसल खराब होने से आवक कम होती तो भावों में तेजी रहेगी. इससे किसानों को भाव अच्छे मिलेंगे.