जोधपुर.मौसम विभाग के अनुसार जून के दूसरे सप्ताह से मानसून सक्रिय हो जाएगा. हालांकि इससे पहले ही जोधपुर में दो बार बारिश हो चुकी है, जिसमें शहर की सड़कों पर जल भराव लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया था. शहर में बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम अभी भी नाकाफी है. गत वर्ष बरसाती नाले तीन लोगों की मौत का कारण बने थे. वहीं, जोधपुर नगर निगम के इंतजामों ने अब तक रफ्तार नहीं पकड़ी है.
जोधपुर में बरसाती नालों की समस्या का अब तक कोई हल नहीं, सफाई कार्य भी अधूरा - जोधपुर
बरसाती नाले जोधपुर शहर के लिए लंबे समय ते परेशानी का कारण बने हुए है. लेकिन जिम्मेदार अब तक इस समस्या का हल नहीं निकाल सके हैx.
समस्या समाधान के दावे कर रहे है जिम्मेदार
इसकी बड़ी वजह यह भी है कि शहर के प्रमुख तीन नालों के अंतिम छोर के लिए निगम के पास जमीन ही नहीं है. इसको लेकर हाईकोर्ट भी दिशा निर्देश दे चुका है. जोधपुर नगर निगम के महापौर घनश्याम ओझा का कहना है कि तीनों नालों की परेशानी जमीन मिलने से ही दूर होगी. उनका दावा है शहरों के अन्य नालों की सफाई का काम अभी चल रहा है और हम 15 जून से पहले इसे पूर्ण कर लेंगे.