भोपालगढ (जोधपुर).जहां एक तरफ़ देश में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन तो वहीं दूसरी तरफ बढती गर्मी भी लोगों और वन्यजीवों के लिए परेशानी के सबब बनी हुआ है. ऐसे में ईटीवी भारत की खबर के बाद विश्नोई टाइगर फोर्स की ओर से क्षेत्र के सभी गांवों में वन्यजीवों के पानी की व्यवस्था की गई है.
गर्मी के मौसम को देखते हुए वन्यजीवों के लिए पानी की समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांवो में युवा आगे आने लगे हैं और वन्यजीवों की सेवा करने का संकल्प लेकर उनके लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने लगे हैं.जिसके चलते विश्नोई टाइगर्स वन्य और पर्यावरण संस्था विश्नोई टाईगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद के निर्देशन में वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्रों में पर्यावरण और जीव प्रेमियों और स्थानीय भामाशाह के सहयोग से ग्रुप बनाकर वन्य जीव बाहुल्य प्राकृत आवास और जल बिन्दुओं पर पेयजल की व्यवस्था कर रहे हैं.