भोपालगढ़ (जोधपुर). राज्य निर्वाचन आयोग ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भोपालगढ़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के जनवरी में होने जा रहे चुनाव पर रोक लगा दी थी. लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव की नई तारीख का इंतजार किया जा रहा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 15 अक्टूबर से पहले सभी ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का चुनाव करवाने के लिए कहा है.
जोधपुर के भोपालगढ़ में मतदाता कर रहे चुनाव की तारीख का इंतजार पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 170 नए केस, कुल आंकड़ा 23,344...अब तक 499 की मौत
15 अक्टूबर से पहले पंचायती राज के चुनाव कराए जाने के निर्देश के चलते भोपालगढ़ क्षेत्र में पंच- सरपंच के उम्मीदवार एक बार फिर अपनी तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन, पंच- सरपंच के उम्मीदवारों को इन दिनों मानसिक के साथ-साथ आर्थिक दवाब भी झेलना पड़ रहा है. मतदाताओं का कहना है कि अब उम्मीदवारों का मनोबल कम हो रहा है.
पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, लोक अदालत स्थगित
बता दें कि भोपालगढ़ की 27 ग्राम पंचायतों के लिए 22 जनवरी को मतदान की घोषणा की गई थी. इसके चलते गांव की सरकार का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया था. लेकिन, अचानक चुनाव कार्यक्रम स्थगित होते ही उम्मीदवार निराश हो गए. लेकिन, अब पंचायती राज चुनाव के उम्मीदवारों को नई तारीखों के ऐलान का इंतजार है. वहीं, स्वायत्त शासन विभाग की अधिसूचना जारी होने के बाद भोपालगढ़ ग्राम पंचायत नगर पालिका में परिवर्तन हो गई है. अब भोपालगढ़ पंचायत समिति में कुल 31 ग्राम पंचायतें बाकी बची है.