राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवा री सरकार: सड़क,बिजली,पानी जैसी बुनियादी सुविधा से जूझ रहे ग्रामीण, चुनाव में भी यही मुद्दे - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में पहले चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा. ईटीवी भारत ने आगोलाई पंचायत के मतदाताओं का मन टटोला, कि वे किन मुद्दों पर वोट करेंगे...

Agolai Panchayat,  jodhpur news, आगोलाई पंचायत, जोधपुर न्यूज
आगोलाई पंचायत में चुनावी मुद्दे

By

Published : Jan 15, 2020, 3:03 PM IST

जोधपुर.देश में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए प्रतिनिधित्व देने के लिए 60 सालों से पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से ग्रामीणों का संघर्ष जारी है. जोधपुर में 17 जनवरी को पहले चरण का चुनाव होगा. वहीं जोधपुर से 40 किमी दूर आगोलाई पंचायत के मतदाता आज भी सड़क, बिजली और पानी जैसे बुनियादी मुद्दे को लेकर वोट करेंगे.

आगोलाई पंचायत में चुनावी मुद्दे

जोधपुर में प्रथम चरण में सिर्फ बालेसर पंचायत समिति की 38 पंचायतों के लिए ही प्रक्रिया हो रही है. इनमें से पांच पंचायतों में निर्विरोध सरपंच का निर्वाचन हो चुका है. वहीं 33 पंचायत के लिए मतदान होगा. ईटीवी भारत ने जोधपुर से करीब 40 किमी दूर आगोलाई पंचायत क्षेत्र में पहुंचकर मतदाताओं से जाना, कि वे किन मुद्दों पर वोट करेंगे. ईटीवी भारत ने पाया, कि आज भी ग्रामीण यहां पीने का पानी, बिजली और सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. सेना दिवस पर जोधपुर शहरवासियों ने 600 मीटर लंबा संदेश पत्र किया भेंट

पंचायत मुख्यालय के आसपास के 10 किमी के गांव-ढाणियों तक सड़क नहीं हैं. क्षेत्र में बिजली भी नहीं है. वहीं पीने का पानी तो दूर की कौड़ी बना हुआ है. 2 हजार 260 मतदाताओं वाली आगोलाई पंचायत मुख्यालय पर सड़कें सही नजर आती हैं, लेकिन शहर से गांव को जोड़नेवाली सड़कों की हालत खराब है.

यह भी पढ़ें. पीपाड़: सिर्फ 20 सेकेंड की चूक... 2 लाख 70 हजार पार

ग्रामीण इस बात से भी परेशान हैं, कि बिजली के बिल मनमर्जी से भेजे जा रहे हैं. 5 साल पहले भी यही हाल थे और आज भी क्षेत्र का यही हाल है. इस पंचायत में सरपंच पद इस बार महिला के लिए आरक्षित है. इसके लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्रामीणों को उम्मीद है, कि इस बार जो भी सरपंच बनेगा, वह ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details