राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, सरकारी मदद का भरोसा - Former MLA Shaitan Singh Rathore

जैसलमेर के पोकरण में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ और भाजपा जिला अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास के नेतृत्व में उनका स्वागत किया.

जैसलमेर की खबर, Gajendra Singh Shekhawat
जैसलमेर के एक दिवसीय दौरे पर मंत्री गजेंद्र सिंह

By

Published : Jan 12, 2020, 3:24 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर परमाणु नगरी पोकरण के प्रवास पर रहे. पोकरण पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ और भाजपा जिला अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया.

जैसलमेर के एक दिवसीय दौरे पर मंत्री गजेंद्र सिंह

मंत्री गजेंद्र सिंह ने पोकरण प्रवास के दौरान टिड्डी प्रभावित क्षेत्र राजगढ़, ओला, भेसड़ा सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही धरती पुत्रों ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को फसल में हुए नुकसान के बाद नम आंखों से अपना दुखड़ा सुनाया.

पढ़ें- भोपालगढ़ में गणतंत्र दिवस पर किसी भी कार्यालय में राजनेता नहीं करेंगे ध्वजारोहण: एसडीएम पिंडेल

वहीं, मंत्री ने किसानों के दुख दर्द को सुनकर सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा, कि राज्य की सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार किसानों की हरसंभव मदद करेगी.

वहीं पोकरण प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पोकरण में पंचायत समिति कार्यालय के सामने CAA को लेकर चलाये जा रहे जन जागरण अभियान कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. CAA को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार हमेशा सब के साथ रही है. पोकरण प्रवास के दौरान मंत्री शेखावत पत्रकारों से भी रूबरू हुए.

उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल का कांग्रेस और विपक्ष की ओर से विरोध करने के सवाल पर कहा, कि यह कानून नागरिकता देने का कानून है. उन्होंने कहा, कि देश की एकता, अखण्डता के लिए सिर कटाने और जान देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, कि जो जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाते हैं, वे अपना गिरेबां झांककर देखें.

भारत से पाकिस्तान जाने वाले पानी रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के समय समझौता हुआ था. आज भी भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान में जा रहा है. जिसे रोकने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. अब शीघ्र ही ऐसे प्रबंध किए जाएंगे, कि बारिश के दौरान पाकिस्तान जाने वाले पानी को भारत में रोका जाएगा और यहां के किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा.

उन्होंने कहा, कि भारत की नदियों के हालात विकट थे. पानी दुषित हो रहा था जिनकी सफाई और पानी को स्वच्छ करने का कार्य किया गया. सबसे बड़ी 2600 किमी गंगा नदी को स्वच्छ किया गया. संकल्प शक्ति के साथ गंगा को निर्मलता का कार्य किया, गंगोत्री को प्रदुषण से रोका.

वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान केबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक शालेह मोहम्मद की ओर से उन पर लगाए गए वादाखिलाफी के आरोप का कड़ा जवाब देते हुए देते हुए कहा, कि कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व किसानों को कर्जमाफी का जो वादा किया था, उसका पहले मुख्यमंत्री और विधायक जवाब दें. मैंने जो वादे किए है, उसे मैं पूरा करूंगा, यह पोकरण की जनता से मेरा वादा है.

पढ़ें- जोधपुर डिस्कॉम में शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता, सेमीफाइनल में पहुंची पीपाड़ शहर की टीम

साथ ही उन्होंने कहा, कि क्षेत्र में टिड्डी के आक्रमण से फसलें बर्बाद होने के कारण किसान रो रहा है. पोकरण के विधायक को शर्म आनी चाहिए, कि गांवों में किसान रो रहा है और आंसू पोंछने की बजाय वे राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने पोकरण विधायक की ओर से लम्बी दूरी की रेलों का पोकरण में ठहराव, रेलवे लाइन लगाने के आश्वासन के बाद गायब हो जाने के सवाल पर उत्तेजना के साथ कहा, कि उनके सवाल का उत्तर देना भी अपमान है. ऐसे पार्टी के नेता सवाल कर रहे हैं, जिनके वादे कभी पूरे हुए ही नहीं है. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस ने हमेशा देश को गुमराह करने का कार्य किया और कभी घोषणाओं को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा, कि भाजपा ने जो भी वादा किया, चाहे वो जम्मू-कश्मीर का मामला हो, चाहे राम मंदिर और तीन तलाक का, वह पूरा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details