जोधपुर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2021 के में जोधपुर के विश्वजीत सिंह जैतावत ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाते हुए चौथा स्थान सुरक्षित किया है. जैतावत इससे पहले 2018 में भी आरएएस क्लियर कर चुके थे. उस समय उन्हें 281वां स्थान हासिल हुआ था. अभी तक उन्होंने दो बार आरएएस परीक्षा दिया है. दोनों बार उन्हें सफलता मिली है.
विश्वजीत का कहना है कि इस बार तैयारी से उम्मीद थी कि टॉप 50 में जगह बन जाएगी. लेकिन टॉप टेन में आना सुखद है. ईटीवी भारत से बातचीत में सोशल मीडिया के उपयोग पर उन्होंने कहा कि मैंने पूरे सवा दो साल सिर्फ उस स्थिति में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जब मुझे कोई तथ्य ढूंढ़ने होते थे. इसके अलावा टेस्ट सीरीज के परिणाम के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया. जितना संयमित तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाए, अच्छा है. जैतावत ने कहा कि आजकल रील देखने का समय है. एक रील कभी आपका ध्यान भंग कर सकती है.
पढ़ें:RPSC RAS 2021 का परिणाम जारी, श्रीगंगानगर के विक्रांत ने लहराया परचम
10 घंटे प्रतिदिन तैयारी के लिए दिए: 281वीं रैंक के साथ गत बार सहकारिता विभाग में उन्हें नियुक्ति मिली. जॉब के साथ तैयारी कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. जैतावत ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ सही गाइडेंस जरूरी है. स्प्रिंग बोर्ड की गाइडेंस ने मुझे बहुत आगे बढ़ाया. मुख्य परीक्षा से पहले चार माह की छुट्टी लेकर प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई की. उससे पहले पांच घंटे दे रहा था. जैतावत के पिता कृषि विभाग में कार्यरत हैं, जबकि मां गृहणी हैं. एक बडे भाई भी जॉब करते हैं.