जोधपुर.पश्चिम राजस्थान में लगातार हो रहे वन्य जीव के शिकार की घटनाओं और शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को विश्नोई टाइगर फोर्स और पर्यावरण संस्थान के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही जिले के मुख्य वन सरंक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
विश्नोई टाइगर फोर्स के रामपाल भवाद ने बताया कि लॉकडाउन से लगातार शिकार की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से वन्य जीव प्रेमियों में आक्रोश है. हाल ही में लाम्बा भावी में कई हिरणों का शिकार किया गया. इसके बाद फलोदी के मंडला गांव में खुलेआम हिरण का शिकार किया गया है. हालांकि, इस मामले में वन्य जीव प्रेमियों ने मौके पर शिकारियों को दबोच लिया था. लेकिन वन विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण शिकारियों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई नहीं हो पा रही है.