जोधपुर. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियो वायरल कर खुद की 007 गैंग बनाने वाले बदमाश राजू मांजू का उसकी गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा है. इसमें वो अपराध की दुनिया को खराब और खुद को भटका हुआ बता रहा है. इस वीडियो में उसने पुलिस से डर का इजहार भी किया है. माना जा रहा है की वायरल वीडियो पुलिस ने ही बनवाया है. जिससे उन युवाओं को संदेश दिया जा सके जो सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो कर जुर्म की दुनिया में जाना चाहते हैं. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
क्या कहा है मांजू ने- वीडियो में राजू मांजू कह रहा है कि उसने हीरोगिरी के चक्कर में 007 गैंग बनाई थी. फोटो वीडियो डाले. लेकिन अपराधी की जिन्दगी अलग होती है. अपराधी बनने के बाद पुलिस का खौफ हर वक्त सताता है. जिसके चलते वह न तो सो सकता है, न ही खा सकता है. एक अपराधी की दुनिया इतनी बदतर होती है कि वो न तो मां व पिता से समय पर बात कर सकता है और न ही भाई बहन से बात कर पाता है. दर-दर भीख मांगकर जीना व खाना पड़ता है.
गुजरा वक्त हिस्ट्रीशीटर ने किया याद- हिस्ट्रीशीटर राजू मांजू लोहावट थाना पुलिस की रिमाण्ड पर है. वह बताता है कि अपराध की वजह से एक बार ऐसा मौका आया जब खाने के लिए बाबा रामदेव ढाबे पर गया था, जहां खाना खाने के लिए सारे बर्तन मांजने पड़े थे. सोशल मीडिया पर अपने आप को गौ भक्त बताने वाले राजू मांजू ने युवाओं से अपील की कि वे अपराधी को फॉलो न करें न ही आइडियल बनाएं. अपराध जगत में पुलिस का इतना डर होता है कि हर समय छुपना पड़ता हैं. राजू ने युवाओं से आह्वान किया है कि किसी भी हालत में अपराधी नहीं बने और अपराधियों को फॉलो न करें.