राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय कारागार से वीडियो वायरल पर जेल DIG ने रखा अपना पक्ष...सुनिए क्या कहा... - जोधपुर न्यूज

जोधपुर केंद्रीय कारागृह से वायरल हुए वीडियो पर जेल डीआईजी ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने इस वीडियो को पुराना बताते हुए इसे बंदियों की ओर से मजाक-मजाक में बनाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा की पूरे मामले की जांच जारी है.

Jodhpur Central Jail  Viral video from Jodhpur Central Jail, केंद्रीय कारागृह जोधपुर
वायरल वीडियो पर जेल डीआईजी

By

Published : Jan 28, 2020, 4:44 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय कारागृह से वायरल हुए बंदियों के वीडियो पर जेल डीआईजी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह वीडियो बनाने वाले 2 बंदी बाहर है यह पुराना है. जो बंदी इसमें दिख रहे है उनसे पूछताछ चल रही है. यह वीडियो मजाक-मजाक में बनाया गया था. जिसे अब वायरल किया जा रहा.

वायरल वीडियो पर जेल डीआईजी

जेल डीआईजी कैलाश त्रिवेदी का कहना है कि जब भी जेल प्रबंधन बंदियों पर किसी तरह का अंकुश लगाता है तो इस तरह के वीडियो वायरल किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में पूरे जेल में 141 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे इन बंदियों की हरकत पर नजर रखी जा रही है. इसके चलते कैदी जेल प्रबंधन की खिलाफत कर रहे हैं और उनके विरोध में इस तरह के वीडियो वायरल कर रहे हैं.

डीआईजी ने खुद पर लगे आरोपो पर कहा कि वह काम कर रहे हैं इसलिए उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. अगर कोई पेटीएम नंबर है तो कोई बंदी साबित कर दे. डीआईजी ने यह भी कहा कि जिस वार्ड प्रभारी कमल का नाम आया है उससे लगातार पूछताछ जारी है. डीआईजी ने बताया कि हाल ही में पूरी जेल में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगाया गया है. उसके बाद से बंदियों की गतिविधियों पर लगाम लगी है. इसके चलते वे इस तरह के वीडियो वायरल कर रहे हैं.

पढ़ें- Viral video: एक नजर जोधपुर जेल में बंद कैदियों पर, जब बयां किए अपने हाल

जेल में मोबाइल पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि जो खाद्य सामग्री दिखाई जा रही है. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस जेल का निरीक्षण समय-समय पर न्याय अधिकारी करते रहते हैं. इस तरह की वस्तुएं निरीक्षण नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details