जोधपुर. जिले के लूणी थाना इलाके के गांव नंदवान में विगत 19 मार्च को एक महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और दो आरोपियों को 6 माह बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया हैं. इस पर आक्रोश प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने लूणी थाने में ज्ञापन सौंपकर शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
दरअसल, गीता पुत्री बाबूलाल की 6 माह पहले गला घोंटकर कर हत्या कर दी गई थी. जिस पर पीहर पक्ष ने मृतका के पति और ननद पर हत्या करने का आरोप लगाया था. साथ ही शव के पोस्टमार्टम में भी गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी. इस सम्बंध में लूणी थाने में मामला भी दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस अनुसंधान में आरोपियों को हत्या में लिप्त पाया गया था. उसमें पति श्रवणराम, सास मीरा देवी, ससुर पेमाराम और ननद अनीता थी. जिसमें सरवन राम और मीरा देवी को गिरफ्तार किया गया था और शेष दो आरोपी पेमाराम और अमिता को लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पढ़ें:आरसीए विवाद से पिछड़ा राजस्थान का क्रिकेट, भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर ने की विवाद खत्म करने की अपील