राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला की गला घोंट कर हत्या मामलाः ग्रामिणों ने शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने का किया घेराव - jodhpur news

19 मार्च को लूणी थाना इलाके के गांव नंदवान में महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, शेष अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लूणी थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. जिसपर एसीपी मांगीलाल राठौड़ ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया.

Villagers protests at Luni police station, Luni police station, ग्रामीण प्रदर्शन, जोधपुर,

By

Published : Sep 25, 2019, 9:43 PM IST

जोधपुर. जिले के लूणी थाना इलाके के गांव नंदवान में विगत 19 मार्च को एक महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और दो आरोपियों को 6 माह बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया हैं. इस पर आक्रोश प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने लूणी थाने में ज्ञापन सौंपकर शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

ग्रामीणों ने लूणी थाने का किया घेराव

दरअसल, गीता पुत्री बाबूलाल की 6 माह पहले गला घोंटकर कर हत्या कर दी गई थी. जिस पर पीहर पक्ष ने मृतका के पति और ननद पर हत्या करने का आरोप लगाया था. साथ ही शव के पोस्टमार्टम में भी गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी. इस सम्बंध में लूणी थाने में मामला भी दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस अनुसंधान में आरोपियों को हत्या में लिप्त पाया गया था. उसमें पति श्रवणराम, सास मीरा देवी, ससुर पेमाराम और ननद अनीता थी. जिसमें सरवन राम और मीरा देवी को गिरफ्तार किया गया था और शेष दो आरोपी पेमाराम और अमिता को लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पढ़ें:आरसीए विवाद से पिछड़ा राजस्थान का क्रिकेट, भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर ने की विवाद खत्म करने की अपील

इसको लेकर के पीहर पक्ष की तरफ से ग्रामवासी इकट्ठे होकर लूणी थाने में आए और पुलिस प्रशासन को इतने लंबे समय से खुले में घूम रहे अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

पढ़ें:सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अब नहीं दिखेंगे प्लास्टिक के झंडे, गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

इस पूरे मामले की जांच कर रहे बोरानाडा एसीपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि उस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और शेष बचे दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए मांगीलाल राठौड़ ने 7 दिन का समय दिया और कहा कि 7 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे और उनके आश्वासन देने के बाद में ग्रामीण वहां से हट गए और कहा कि 7 दिन तक अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो फिर हम दोबारा आंदोलन करेंगे और थाने के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details