राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः बालेसर में पुजारी द्वारा मंदिर पर अतिक्रमण करने के विरोध में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बालेसर उपखंड क्षेत्र के देवातु ग्राम पंचायत में एक पुजारी ने मंदिर पर अपना कब्जा जमाते हुए अतिक्रमण कर लिया है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

Balesar news, Villagers protested, encroaching temple
बालेसर में पुजारी द्वारा मंदिर पर अतिक्रमण करने के विरोध में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 19, 2020, 10:12 AM IST

बालेसर (जोधपुर).उपखंड क्षेत्र के देवातु ग्राम पंचायत में एक पुजारी ने मंदिर पर अपना कब्जा जमाते हुए अतिक्रमण कर लिया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने बालेसर उपखंड कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है. देवातु ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष भवंर सिंह भमसा इंदा के नेतृत्व में बालेसर उपखंड अधिकारी कचंन राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि देवातु ग्राम पंचायत के सुनारों के बास में लगभग 35 साल पहले से चबुतरा बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-चूरू: अचेत अवस्था में मिले एक ही परिवार के 4 सदस्य, 3 की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

ग्रामीणों ने जनसहयोग से बालजी मंदिर का निमार्ण करवाया है. मंदिर की स्थापना के बाद ग्रामीणों ने जोगाराम पुत्र प्रहलादराम ब्राहमण को पूजा पाठ करने के लिए रखा था. उसके बाद वह इसके बाद मंदिर के पास पत्थर डलवाने लगा एंव ग्रामीणों के पूछने पर कहता कि वह अपने घर के निमार्ण के लिए पत्थर डलवा रहा है. उसके बाद उसने मौका देखकर मंदिर के तीनों तरफ पत्थर खड़े कर दिए.

यह भी पढ़ें-कलेक्टर को फटकारते हुए बोले मंत्री अशोक चांदना, "यहां सिर्फ मैं नेतागिरी करूंगा, अगर कोई दूसरा करेगा तो मैं उसे बता दूंगा"

उसने पत्थर की दिवार बना कर मंदिर में जाने के रास्ते बंद कर दिया और कोई व्यक्ती मंदिर जाता तो गाली गलौच करता और कहता कि मंदिर की जमीन उसकी पुश्तैनी जमीन हैं. इस पर उसका हक है. इस पर उपखंड अधिकारी ने उक्त जमीन आबादी भूमी होने के कारण सेखाला विकास अधिकारी डॉ. सीएच कामठे को इस मामलें में त्वरित कारवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर शोर्यवीर चक्र विजेता चतरसिंह, भवंरसिंह इंदा देवातु, लखसिंह, जबरसिंह, दुर्गसिंह, रामुराम सोनी, भोमाराम सोनी, रावलचंद, आईदानराम, गणेशराम, जगदीशचंद, मांगीलाल, हिम्मतसिंह, नारायणसिंह, जगदीश, भवंरसिंह, गौतमचंद, संपत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details