जोधपुर. जिले के पंचायत समिति लूणी के ग्राम पंचायत के शुभदंड में पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. समस्या की समाधान नहीं होने से ग्रामीणों ने मजबूरन होकर धरना-प्रदर्शन करके उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
शुभदंड सरपंच जबर सिंह सोढा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत में पेयजल की विकट समस्या है. जलदाय विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लूणावास भाकर से आने वाली पाइप लाइन में सैकड़ों अवैध कनेक्शन है, जिसके चलते कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद भी अवैध कनेक्शन करने वाले चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सरपंच ने बताया कि शुभदंड, शहनाई, कांगनाडा, नैनासर गांवों में कई वर्षों से पानी की भयानक स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर पानी की टंकी पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग की ओर से समय पर सप्लाई नहीं भेजने से गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है. पशु पक्षियों के लिए खेलिया खाली पड़ी है, पशु मर रहे है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें-जोधपुर : राजस्थान की नहरों में दूषित पानी...राजेंद्र गहलोत ने निरीक्षण कर लिए पानी के सैंपल
सार्वजनिक टाकें सूखे पड़े हैं जिसके कारण ग्रामीणों को हजारों रुपए में टैंकरों के माध्यम से प्यास बुझानी पड़ रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जल्दी हमारे पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
गौ सेवा संस्थान लगातार बेजुबानों की सेवा करने में जुटी है
जयपुर के बांसखो में बजरंग दल की ओर से लॉकडाउन में रोजाना बेजुबान जानवरों की सहायता की जा रही है. बांसखो प्रजापति परिवार द्वारा नई नाथ धाम में गायों को हरा चारा, सूखा चारा, बंदरों के लिए केले एवं कुत्तों के लिए बिस्कुट खिलाए जा रहे हैं. परिवार के भगवान सहाय प्रजापति, कैलाश गोस्वामी ने कहा कि इंसान मांग कर खा लेता है लेकिन बेजुबान जानवर मांग कर नहीं खा सकते इसलिए बजरंग दल गौ सेवा संस्थान द्वारा लॉकडाउन के दौरान रोजाना इनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.